******************************
दुनियावी किस्से तो महज जीने के ठिकाने है !
कब क्या हो जाए यह क्या किसी ने जाने है !!
मोती मोती मिले तब सूत बने एक माला है !
दिल से दिल मिले ये एक सफर सुहाने है !!
यहां तो अजीबोगरीब किस्सों का तमाशा है !
जहाँ प्यासा पथिक मिले उसे अश्क़ पिलाने है !!
हर तराशने वाले की बस यही एक चाहत है !
गुमराह होती हर जिंदगी को और सजाने है !!
ध्रुव कहीं तेरी दुनिया तेरी गजलों में डुब न जाए !
ऐसी कश्ती तैयार कर अभी तुझे जीवन बिताने है !!
******************************
स्वरचित ध्रुव प्रकाश सिंह