India

Sooryavanshi: खत्म हुआ इंटरवल, सिनेमाघरों में 5 नवंबर को रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’

Sooryavanshi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- AKSHAY KUMAR
Sooryavanshi

इंतजार खत्म हो चुका है और खत्म हो चुका है इंटरवल। कोरोना काल के बाद अब आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी। कोरोना की वजह से हमारी जिंदगी में जो इंटरवल आया था वो अब खत्म हो चुका है ये कहना है अक्षय कुमार का। अक्षय ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि सूर्यवंशी इसी साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी।

Rashmi Rocket Review: तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ असमानता के खिलाफ जंग में एक अहम मोहरा है

अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक खाली थियेटर में हैं और साथ कहते दिख रहे हैं- ”दोस्तों ये जगह याद है आपको, इन चारदीवारों ने आपके कई रंग देखे हैं। आपका हंसना, रोना, प्यार, आपका गुस्सा इन्हें सबकुछ याद है। लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एक दिन इंटरवल आ जाएगा। मगर वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा जरूर होता है। सो वी आर बैक, बहुत हो गया ये खालीपन और बहुत हो गई ये खामोशी, अब एक बार फिर तालियों की गूंज से जी उठेगा ये सिनेमाघर और मचेगा बड़े पर्दे पर तहलका। क्योंकि इस दिवाली आ रही है पुलिस। तो अपने  परिवार को थियेटर में लाएं और ये दिवाली हमारे साथ मनाएं।”

Happy Vijayadashami 2021: अमिताभ बच्चन समेत इन सेलेब्स ने दी दशहरे की शुभकामनाएं

ये फिल्म 2020 में ही रिलीज हो जाती, मगर कोरोना की वजह से सभी थियेटर बंद हो गए तो मेकर्स सही वक्त का इंतजार करने लगे। आखिरकार अब 5 नवंबर को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। एक बार फिर से रोहित शेट्टी का जादू बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।

Sooryavanshi

Image Source : PR

Sooryavanshi

आर्यन खान जेल में हैं बंदी नंबर 956, घर से आया 4500 का मनी ऑर्डर 

Related Video




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button