ओम प्रकाश राजभर को संबोधित पत्र में कहा गया है, ‘ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है। आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’
वहीं शिवपाल यादव को संबोधित पत्र में कहा गया है, ‘शिवपाल यादव जी अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।’
अखिलेश पर बीजेपी ने किया वार
सपा के लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान सपा का मूल चरित्र ऐसा ही रहा है। जिसका भी हाथ पकड़ा उसका हाथ झटक भी दिया है। पहले कांग्रेस बसपा और अब शिवपाल और राजभर। जिसने अपने पिता को गच्चा दिया हो वह अपने सहयोगियों के साथ कैसे रह सकता है
President Election: शिवपाल यादव ने नहीं दिया यशवंत सिन्हा को वोट, बताई अखिलेश के खिलाफ जाने की वजह
बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओपी राजदभार और शिवपाल यादव दोनों ने समर्थन दिया था। वहीं हाल ही में ओपी राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि ओपी राजभर एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं।