Uttar Pradesh
sachin pilot in moradabad: police stopped rajasthan deputy cm sachin pilot convoy in moradabad मुरादाबाद में रोके गए लखीमपुर जा रहे सचिन पायलट, गेस्ट हाउस में चल रही बातचीत

मुरादाबाद
राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट को यूपी के लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने मुरादाबाद में हिरासत में ले लिया। पायलट के मुताबिक, उनके साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी हिरासत में लिया गया है। वह और आचार्य प्रमोद कृष्णम सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। वहीं, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम उन्हें बातचीत के लिए गेस्ट हाउस ले जा रहे हैं और तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
सचिन पायलट ने बताया- ‘मुझे और आचार्य प्रमोद जी को हिरासत में ले लिया गया है। हम सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे।’इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व आचार्य प्रमोद को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मुरादाबाद में रोक दिया है। लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।’
राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट को यूपी के लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने मुरादाबाद में हिरासत में ले लिया। पायलट के मुताबिक, उनके साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी हिरासत में लिया गया है। वह और आचार्य प्रमोद कृष्णम सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। वहीं, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम उन्हें बातचीत के लिए गेस्ट हाउस ले जा रहे हैं और तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
सचिन पायलट ने बताया- ‘मुझे और आचार्य प्रमोद जी को हिरासत में ले लिया गया है। हम सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे।’इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व आचार्य प्रमोद को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मुरादाबाद में रोक दिया है। लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।’
पहुंच चुका है राहुल और प्रियंका का काफिला
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को भी लखीमपुर खीरी जाते हुए सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था और इसके बाद से उनको सीतापुर के पीएसी परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। बुधवार को उन्हें रिहा कर दिया गया। राहुल गांधी बुधवार को सीतापुर पहुंचे और उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।
Source link