Saturday, March 25, 2023
HomeUttar PradeshRam Iqbal Singh on Ajay Mishra: BJP leader Iqbal Singh blames Ajay...

Ram Iqbal Singh on Ajay Mishra: BJP leader Iqbal Singh blames Ajay Mishra for Lakhimpur incident : बीजेपी नेता इकबाल सिंह ने लखीमपुर कांड के लिए अजय मिश्रा को ठहराया जिम्मेदार

हाइलाइट्स

  • सरकार को मारे गए BJP कार्यकर्ताओं की सुधि लेनी चाहिए- राम इकबाल सिंह
  • ‘मंत्री के पुत्र ने किसानों को रौंद कर मार डाला..मगर मिश्रा आज भी कुर्सी पर हैं’
  • गिरमिटिया मजदूर जैसे हो गए हैं BJP कार्यकर्ता- राम इकबाल सिंह

बलिया
भारतीय जनता पार्टी नेता राम इकबाल सिंह ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को लखीमपुर कांड की साजिश का सूत्रधार करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। इकबाल सिंह ने जिले के नगरा इलाके में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए लखीमपुर कांड के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है।

बीजेपी नेता राम इकबाल सिंह ने कहा ‘घटना के कुछ दिन पहले, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के दिये गये धमकी भरे बयान ने ही आग में घी का काम किया है…। गृह राज्य मंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन वह अपने बेटे के बचाव में लगे हुए थे।’

मंत्री के पुत्र ने किसानों को रौंद कर मार डाला..मगर मिश्रा आज भी कुर्सी पर हैं’
उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्य समिति के सदस्य और पूर्व विधायक सिंह ने पूर्व विधायक ने कहा, ‘गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने गाड़ी से किसानों को रौंद कर मार डाला। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया, मगर मिश्रा आज भी मंत्री की कुर्सी पर हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर नरेंद्र मोदी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।’

लखीमपुर में जहां चढ़ी थी किसानों पर जीप…एसआईटी ने क्राइम सीन का किया रिक्रिएशन

सरकार को मारे गए BJP कार्यकर्ताओं की सुधि लेनी चाहिए- राम इकबाल सिंह
एक सवाल के जवाब में कहा कि लखीमपुर कांड व गोरखपुर में कारोबारी हत्याकांड से बीजेपी सरकार की ‘किरकिरी’ हुई है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना में बीजेपी कार्यकर्ता भी मारे गए हैं। सरकार को उनकी भी सुधि लेनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस घटना पर सरकार की बेरुखी से प्रदेश भर के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।

गिरमिटिया मजदूर जैसे हो गए हैं BJP कार्यकर्ताराम इकबाल सिंह
पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी में दल के समर्पित कार्यकर्ताओं की स्थिति गिरमिटिया मजदूर जैसी हो गई है। सिंह इससे पहले भी सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता और ड्राइवर के परिजनों से मिले मंत्री ब्रजेश पाठक

.

.


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments