नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी में हुई घटना के मामले में आज किसान संगठनों द्वारा मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया गया है। किसान संगठनों के अनुसार, ‘रेल रोको’ प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान छह घंटे के लिए रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ‘रेल रोको’ आंदोलन की धमकी के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। GRP और RPF को सुरक्षा की जिम्मेदारी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को कहा गया है। आज किसानों के इस प्रदर्शन से जुड़े तमाम अपडेट्स हमारे इस लाइव अपडेट पेज पर पा सकेंगे।