Uttar Pradesh

rahul gandhi press conference: Rahul Gandhi Lakhimpur: Rahul Gandhi slams PM Modi and BJP before heading towards Lakhimpur Kheri: ‘पहले लोकतंत्र अब तानाशाही…काट दीजिए, गाड़ दीजिए, किसानों की बात करेंगे’, लखीमपुर खीरी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से किए सवाल

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी जाने से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा
  • राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में तानाशाही है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है
  • राहुल गांधी बोले- हमें मार दीजिए काट दीजिए, गाड़ दीजिए, बदसलूकी से कोई फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली
लखीमपुर खीरी जाने से पहले राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में तानाशाही है। मंगलवार को पीएम मोदी लखनऊ में थे और लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। राहुल गांधी ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों पर आक्रमण हो रहा है, उन्हें जीप के नीचे कुचला जा रहा है। वह आज लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करेंगे।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है। किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है उनका मर्डर किया जा रहा है। बीजेपी सरकार के गृह राज्य मंत्री पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। पूरे देश के किसानों पर सिस्टमैटिकली आक्रमण हो रहा है। जो किसानों का है उनसे छीना जा रहा है। देश के किसान दिल्ली के बाहर बैठे हैं।’

‘लखनऊ गए लेकिन लखीमपुर नहीं जा पाए पीएम’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री जी लखनऊ में थे लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। लखीमपुर में किसानों के शवों का पोस्टमॉर्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है। आज दो मुख्यमंत्री के साथ हम लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करेंगे, उन परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे।’

लखीमपुर खीरी जाने के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘हम जाकर देखना चाहते हैं, समझना चाहते हैं। जहां तक प्रियंका की बात है, उन्हें बंद किया है, लेकिन यह मामला किसानों का है। हमारा काम प्रेशर बनाने का होता है। जब हम प्रेशर बनाते हैं तो वहां पर कार्रवाई होती है। हाथरस पर हमने प्रेशर बनाया तो कार्रवाई हुई। सरकार चाहती है कि हम प्रेशर ना बनाएं जिससे उनको कार्रवाई करनी पड़े। हम दबाव इसलिए डाल रहे हैं क्योंकि किसानों के साथ गलत काम किया गया है। उन्हें मारा गया है।’

‘हम तीन लोग जाएंगे लखनऊ’
लखनऊ में धारा 144 लागू होने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार किसानों की ताकत को नहीं समझ रही है। हम तीन लोग जा रहे हैं। सेक्शन 144 पांच लोगों को रोकता है। हमने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी है। इससे पहले हाथरस में हुआ था। एक दूसरे मामले में उनके एक एमएलए ने रेप किया है। यूपी में अपराधी जो करना चाहते हैं कर सकते हैं।’

‘देश में तानाशाही का राज’
राहुल गांधी ने कहा, ‘आज देश में तानाशाही का राज है। देश की आवाज को कुचला जा रहा है। देश के ढांचे को बीजेपी-आरएसएस ने काबू किया। सिंपल बात है राजनेता उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। कल से हमें कहा जा रहा है आप उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर को नहीं जाने देते हैं। डिक्टेटरशिप इसलिए क्योंकि भयंकर चोरी हो रही है। किसान हैं उनसे चोरी हो रही है। आम जनता के जेब से चोरी हो रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं।’

‘हमें बदसलूकी से फर्क नहीं पड़ता’
लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी पर राहुल बोले, ‘चाहे प्रियंका हों या मैं हूं, हमें मैनहैंडलिंग (बदसलूकी) से फर्क नहीं पड़ता। हम किसानों की बात कर रहे हैं। हमें बंद कर दीजिए, मार दीजिए- काट दीजिए- गाढ़ दीजिए, हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता। यह हमारी सालों पुरानी ट्रेनिंग है।’

Rahul Gandhi

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button