नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भारत में 24 मार्च की रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक कुल तीन सप्ताह यानी 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संकट पर देश को छह दिन में दूसरे बार संबोधित करते हुए कहा कि ये जनता कर्फ्यू से ज्यादा कड़ा होगा और लोगों को समझ लेना चाहिए कि कोरोना जैसे संकट से लड़ने और जीतने के लिए कर्फ्यू जैसा कदम ही जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान जरूरी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा और खाने-पीने या दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है कहावत नहीं है, इसे समझना है. 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है लेकिन देश के लोगों की रक्षा के लिए, गांव और शहर की रक्षा के लिए ये कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. दुनिया भर के डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के संक्रमण चक्र को रोकने के लिए कम से कम 21 दिन का साइकिल चाहिए और हमें इस 21 दिन के लॉकडाउन से विजयी होकर बाहर आना है.
पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देश के लोगों को शुक्रिया कहा और कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया कि संकट के समय मानवता की रक्षा के लिए भारतीय कैसे एकजुट होकर संकल्प लेते हैं और उसे पूरा करते हैं. पीएम ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में इस बीमारी का सबक यही है कि सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग यानी घर में बंद रहने से ही इस बीमारी को रोका जा सकता है.
इसलिए
मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं,
वहीं रहें।अभी के हालात को देखते हुए,
देश में ये लॉकडाउन
21 दिन का होगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
देश के हर राज्य को,
हर केंद्र शासित प्रदेश को,
हर जिले,
हर गांव,
हर कस्बे,
हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी।
लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी,
भारत सरकार की,
देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की,
सबसे बड़ी प्राथमिकता है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020
घर में रहें,
घर में रहें
और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।साथियों,
आज के फैसले ने,
देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020