Uttar Pradesh

noida woman death: woman dies after falling from third floor in noida नोएडा में तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, हत्या की साजिश तो नहीं?

नोएडा
नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्‍या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाले अमर सिंह की पत्नी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पति ने बताया-वह सो रहा था
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सो रहा था और उसे नहीं पता कि उसकी पत्नी नीचे कैसे गिरी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button