राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को मेरठ में दस्तक दी। एनआईए के साथ चंडीगढ़ पुलिस भी थी। हथियार सप्लायरों की तलाश में राधना गांव में छापेमारी कर करीब पांच घंटे छानबीन की। दो घरों में करीब एक लाख बीस हजार रुपये, कई मोबाइल सिम और कुछ कागजात आदि बरामद होने की जानकारी है। स्थानीय थाना पुलिस को कार्रवाई से दूर रखा गया।
तीन साल पहले भी हुई थी छापेमारी
एनआईए ने 25 दिसंबर, 2018 को भी राधना में छापा मारा था। उसके बाद नईम नाम के ग्रामीण ने सरेंडर किया था। नईम के तार आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-ए- इस्लाम से जुड़े बताए गए थे। नईम के आतंकी संगठन को हथियार सप्लाई करने के इनपुट मिलने पर उसे जेल भेजा गया था। वह अभी भी जेल में ही है।