Saturday, March 25, 2023
HomeIndiaNavratri 2021: अमिताभ बच्चन, संजय दत्त सहित इन हस्तियों ने फैंस को...

Navratri 2021: अमिताभ बच्चन, संजय दत्त सहित इन हस्तियों ने फैंस को दी नवरात्र की बधाई

Navratri 2021  celebs wishes- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SRBACHCHAN
Navratri 2021  celebs wishes

आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है।  जश्न का माहौल चारों ओर फैला हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई मां दुर्गा की आराधना कर रहा हैं। इन सबके बीच बीटाउन के सितारे भी अगले नौ दिनों के लिए देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए तैयार हैं। अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन, अनुपम खेर, संजय दत्त, हेमा मालिनी सहित अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को नवरात्र की शुभकामनाएं दी है। 

अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया में मां दुर्गा की तस्वीरें शेयर करते फैंस को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां दुर्गा के मंत्र को लिखा-


या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

नवरात्रि के अवसर पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं, Whatsapp-Facebook पर करें पोस्ट

सुष्मिता सेन ने भी मां दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुभो देवी पक्ष मां दुर्गा अपनी सारी महिमा में, नई शुरुआत, आशा और साहस की प्रचुरता … और निश्चित रूप से प्यार !!! शुभ दुर्गा पूजा और एक धन्य नवरात्रि आपको और आपके सभी प्रियजनों को!!!

हेमा मालिनी लिखती हैं, ‘शुभ नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं, जब मां दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और बुराई महिषासुर की विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ समाप्त होती हैं। ये पवित्र दिन हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए। हैप्पी नवरात्रि!’

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें’

संजय दत्त ने भी वीडियो शेयर करके नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

अभिनेता परेश रावल ने लिखा, ‘मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा. इनकी कृपा से धन, धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।’




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments