पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी रहे सुशील शुक्ला (66) की शुक्रवार की रात देवरिया जेल में मौत हो गई। उसे कैंसर और डायबिटीज की बीमारी थी। मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव निवासी सुशील ने 2011 में पुरानी रंजिश को लेकर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह समेत आठ लोगों को वाहन से कुचलकर मार डाला था। सुशील पर लकड़ी कारोबारी सतीश त्यागी हत्याकांड समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज थे। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। सुशील को 3 साल पहले मुजफ्फरनगर से देवरिया जेल में ट्रांसफर किया गया था।
आठ लोगों से भरी गाड़ी को ट्रक से कुचल दिया था
वर्ष 2011 में सुशील ने पुरानी रंजिश को लेकर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह व उनके घरवालों समेत आठ लोगों की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी। घटना के मुताबिक, उदयवीर सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। बड़गली गांव के पास घात लगा कर बैठे सुशील ने उदयवीर सिंह की गाड़ी में ट्रक से कई बार टक्कर मारी। इस घटना के बाद सुशील का खौफ काफी बढ़ गया था। वर्ष 2017 में प्रशासनिक आधार पर सुशील को मुजफ्फरनगर से देवरिया जेल में ट्रांसफर किया गया। पिछले एक साल से वह कैंसर और डायबिटीज से काफी पीड़ित था। जेल प्रशासन की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा था। जेलर राजकुमार ने बताया कि सुशील की बीमारी के चलते मौत हो गई है।
Source link