Uttar Pradesh

Meerut: मां ने प्रेमी संग मिलकर अपने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, हत्या से पहले मासूमों को बेड में कर दिया था बंद

मेरठ शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। देहलीगेट थाना क्षेत्र की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे और छह साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। महिला का प्रेमी वार्ड 65 का पूर्व पार्षद सऊद फैजी है। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत प्रेमी पार्षद और 4 अन्य को गिरफ्तार किया है।

 

Meerut News: मां ने प्रेमी संग मिलकर अपने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, हत्या से पहले मासूमों को बेड में कर दिया था बंद
सांकेतिक तस्वीर
मेरठ: मेरठ शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। देहलीगेट थाना क्षेत्र की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे और छह साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी सऊद फैजी और निशा बेग समेत साद, आरिफ और कोसर समते एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का प्रेमी वार्ड 65 का पूर्व पार्षद सऊद फैजी है।

क्या है पूरा मामला?

लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान पर काम करने वाले शाहिद बेग पत्नी निशा बेग, बेटे मेराब (10) व बेटी कोनेन (6) के साथ रहता है। मेराब सेंट जोंस स्कूल में कक्षा तीन और कोनेन सेंट जोंस गर्ल्स स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। बुधवार शाम 7:30 बजे भाई-बहन लापता हो गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस दिनभर सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही।

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को सर्विलांस से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पड़ताल के दौरान पूर्व पार्षद सऊद फैजी और बच्चों की मां निशा बेग के बीच लंबे समय तक बातचीत होना पाया गया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही फैजी फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने रात में निशा और फैजी के तीन रिश्तेदारों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी। एक घंटे बाद फैजी खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि निशा से शादी करने के लिए उसने दोनों बच्चों की हत्या की है।

हत्या से पहले मासूम बच्चों को डाला था बेड के अंदर

मां और बच्चों के रिश्ते तार-तार करने वाली इस घटना में हत्या से पहले सऊद फैजी और निशा ने दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेड के बॉक्स में डाल दिए थे। हालत बिगड़ने पर दोनों को बाहर निकाला और नशे के इंजेक्शन लगा दिए। बाद में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं, पूर्व पार्षद बच्चों के शव अपनी कार की डिग्गी में रखकर गंगनहर में फेंक आया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button