Wednesday, March 29, 2023
HomeUttar PradeshLalitpur rape case: Father and others raped minor for years in Lalitpur,...

Lalitpur rape case: Father and others raped minor for years in Lalitpur, FIR filed against 28 person: ललितपुर में नाबालिग से पिता समेत 28 लोगों ने कई सालों तक किया रेप, FIR दर्ज

हाइलाइट्स

  • ललितपुर में शर्मसार करने वाला केस, पिता समेत 28 लोगों ने बच्ची से किया रेप
  • बच्ची के साथ कई सालों तक होता रहा दुष्कर्म, ललितपुर कोतवाली में केस दर्ज
  • आरोपियों में कुछ नेता भी कथित तौर पर शामिल, हालांकि पुलिस ने कुछ नहीं कहा

ललितपुर
ललितपुर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया। बच्ची का कहना है कि उसके पिता ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि अन्य लोगों से भी करवाया। इस मामले में पिता समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों में कुछ नेता भी शामिल हैं हालांकि पुलिस ने इस पर कुछ नहीं कहा है।

पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कई वर्षों से दुष्कर्म हो रहा था। घटना ललितपुर कोतवाली क्षेत्र की है। घटना के बारे में एएसपी ने बयान दिया,’थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत की घटना है। नाबालिग पीड़िता का आरोप है कि पिता ने ही उसका शारीरिक शोषण किया और अन्य लोगों से भी करवाता था।’

पीड़िता के घर के बाहर फोर्स तैनात
एएसपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ‘पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया जा रहा है। एफआईआर में अन्य लोगों के नाम भी है। संवेदनशील मामला है। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते में हुए अग्रिम कार्रवाई होगी। लड़की की सुरक्षा के लिए उसके आवास पर फोर्स तैनात कर दी गई है।’

Image representative

सांकेतिक तस्वीर


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments