Kanpur News: एक लिफाफे ने खोल दिया बुजुर्ग की सुसाइड का राज, जेके कॉटन मिल में करते थे नौकरी – an envelope opened secret of suicide of elderly jk used to work in cotton mill

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
हृदय नारायण श्रीवास्तव के सुसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी बीते कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे। हृदय नारायण का परिवार कमला क्लब स्थित बंगला नंबर 43 में रहता था। प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह बंगला खाली कराने का दबाव बनाते थे। बुजुर्ग परिवार समेत जिस बंगले में रहते थे, 2021 में उसके बिजली और पानी का कनेक्शन कटवा दिया गया था। हृदय नारायण ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी और बिजली का कनेक्शन चालू कराया था, लेकिन इसी बीते 14 जुलाई को पानी-बिजली का कनेक्शन दोबारा काट दिया गया था, जिसकी वजह से हृदय नारायण परेशान चल रहे थे।
सुसाइड के बाद पानी-बिजली का कनेक्शन जोड़ा
हृदय नारायण श्रीवास्तव के बेटे ने बताया कि बीते बुधवार को पिता ने जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पहले उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बात में शिनाख्त हो गई थी। पिता को 30 लाख रुपये वेतन कई साल से नहीं मिला है। जिसकी वजह से परेशान रहते थे। सुसाइड के बाद प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने बिजली-पानी के कनेक्शन को जोड़ दिया है, ताकि दोनों पर किसी तरह की आंच न आए।
वहीं, फजलगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे के मुताबिक, प्रबधंक और सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हैं।
इनपुट- सुमित शर्मा
अब NBT ऐप पर खबरें पढ़िए, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Source link