कन्नौज के अंकित शर्मा ने कहा कि मैं प्रोफेसर बनना चाहता हूं। सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई करने वाले अंकित शर्मा ने कहा कि हमें हमारे बाबा ने हमें काफी प्रोत्साहित किया। वहीं, कानपुर की किरन कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करना एक बेहतर अहसास कराता है। शहर से ही टॉपर बनना और दूसरे नंबर पर आना एक अलग प्रकार का अहसास है। टॉपर लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर कानपुर नगर के परीक्षार्थियों के अलावा चौथे स्थान पर पलक अवस्थी ने कब्जा जमाया। इसके अलावा पांचवें स्थान पर नैन्सी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी ने जगह बनाई है। इनके अलावा कानपुर नगर के राज यादव आठवें और शिवा नौंवें स्थान पर रहे हैं।
यूपी बोर्ड के टॉप 9 स्टूडेंट्स:
- स्टेट टॉपर : कानपुर के प्रिंस पटेल
- दूसरे नंबर पर : मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा
- तीसरे नंबर पर : कन्नौज के अंकित शर्मा
- चौथे नंबर पर : कानपुर नगर से पलक अवस्थी और प्रयागराज से आस्था सिंह
- पांचवें नंबर पर : सीतापुर से एकता वर्मा, कानपुर नगर से नैन्सी वर्मा एवं प्रांशी द्विवेदी और रायबरेली से अथर्व श्रीवास्तव
- छठे नंबर पर: सीतापुर की शीतल वर्मा
- सातवें नंबर पर : सीतापुर इशिता वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव और मऊ की हर्षिता शर्मा
- आठवें नंबर पर : रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजलि चौहान, वाराणसी के आशुतोष चौहान
- नौवें नंबर पर : कानपुर नगर के शिवा