
J&K: भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र राणा, जम्मू में बढ़ी ‘भगवा’ खेमे की ताकत
नई दिल्ली. जम्मू संभाग में भारतीय जनता पार्टी की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है। उमर अब्दुल्ला के करीबी माने जाने वाले नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता देवेंद्र राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में दिल्ली में भाजपा का दामन थामा। देवेंद्र राणा के अलावा सुरजीत सिंह सलाथिया भी भाजपा में शामिल हो गए।
आपको बता दें कि देवेंद्र राणा ने कल नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दिया था। वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में मोदी लहर होने के बावजूद नगरोटा विधानसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीता था।