इरशाद मिर्जा ने मिर्जा इंटरनेशनल की नींव 1979 में रखी थी। मिर्जा इंटरनेशनल लेदर बनाने, फिनिशिंग और टैनिंग का काम करती है। इरशाद मिर्जा की कंपनी में बनने वाले लेदर की विदेशों में सबसे ज्यादा डिमांड थी। कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में एक्सपोर्ट होता है। इसके साथ ही इरशाद मिर्जा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस दौरान भी उन्होने समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है।
इरशाद मिर्जा के निधन से कानपुर और उद्योग जगत में शोक की लहर है। उनकी पकड़ उद्योग जगत के साथ ही समाज सेवियों, राजनीनिक पार्टियों और नेताओं के बीच थी। उन्होने कानपुर में सामाज की बेहतरी के लिए भी खूब काम किया है। चर्म उद्योग में काम करने का तरीका भी उन्होने सिखाया है।
Source link