Thursday, March 30, 2023
HomeIndiaIMD Weather Alert: अन्नदाता पर गिरी आसमानी आफत, फसलों को भारी नुकसान,...

IMD Weather Alert: अन्नदाता पर गिरी आसमानी आफत, फसलों को भारी नुकसान, आज कहां-कहां बारिश और ओलों का अलर्ट?

heavy rain- India TV Hindi
Image Source : PTI
गुरुग्राम में भारी बारिश

नई दिल्ली: बेमौसम हुई बारिश इंसानी जिंदगी पर सबसे ज्यादा भारी पड़ी है। देश के 18 राज्यों में बारिश और ओले की मार गेहूं, चना, सरसों की तैयार फसलों पर पड़ी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं ओले गिरे। यूपी के सोनभद्र में भारी बारिश से उफनाएं नाले की चपेट में आने से  5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में मां-बेटी समेत एक ही परिवार के तीन लोग हैं। नाले के पानी के साथ पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण मृतकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग जंगलों में लकड़ी बीनने गए थे उसी दौरान भारी बारिश होने की वजह से उफनाए नाले की चपेट में आ गए।

किसानों की हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद


वहीं, बेमौसम हुई आसमानी आफत ने सबसे बड़ी चोट देश के अन्नदाता को दी है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश हो रही है। कई राज्यों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से हजारों हेक्टेयर तैयार खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में गेंहू की फसल पककर कटाई के लिए तैयार हो रही थी लेकिन बारिश ने गेंहू की फसल को भी मिट्टी में मिला दिया है जिससे किसान हर हाल में बेबस नजर आ रहा है।

कहां-कहां बारिश और ओलों का अलर्ट?

उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर आंधी, बिजली, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 20 मार्च को भी वेस्ट यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान ओलों के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

बेमौसम हुई बारिश को देखते हुए मौमस विभाग ने किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने किसानों से अभी फसलों की कटाई रोकने को कहा है। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के सरसों की फसल अभी नहीं काटने की सलाह दी है। साथ ही महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार के किसानों को गेहूं, सरसों और दालों की फसल अभी ना काटने की सलाह दी गई है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में सेब, नाशपाती, बेर और आड़ू के बागों को ओलों से बचाने के लिए इंतजाम करने को कहा है।

Latest India News




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments