Sunday, March 26, 2023
HomeUttar Pradeshdussehra 2021 news: Delhi NCR Route Diversion: दिल्ली एनसीआर रूट डायवर्जन

dussehra 2021 news: Delhi NCR Route Diversion: दिल्ली एनसीआर रूट डायवर्जन

नोएडा
दशहरा पर्व को देखते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन तैयारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पूरी कर ली है। सेक्टर-21ए स्टेडियम में रामलीला का मंचन होता है। साथ ही रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, शुक्रवार को शाम 3 बजे से रावण दहन तक कई रूटों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उधर, रामलीला के आयोजन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए हुए हैं।

ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
सेक्टर-21ए स्टेडियम में आयोजित होने वाली रामलीला के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटती है। दिल्ली से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस की तरफ से ट्रैफिक की एडवाइजरी जारी की गई है। दोहपर तीन बजे से सेक्टर-12, 22, 56 से स्टेडियम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। सेक्टर-10 और 21 तिराहे की तरफ से स्टेडियम जाने वाले रास्ते भी बंद रखे जाएंगे। सेक्टर-8, 10, 11 एवं 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं पीवीआर की ओर भी आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मेट्रो चौक से सेक्टर-12-22, सेक्टर-31-25 चौक से सेक्टर 21-25 पीवीआर की तरफ जाने वाले वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। एनटीपीसी चौक से सेक्टर 12, 25 की तरफ भी वाहन नहीं जा सकेंगे। सेक्टर 20, 21, 22, 23, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 पीवीआर की तरफ भी वाहन आ-जा नहीं सकेंगे।

नवरात्रा -दशहरा पर मेंहदीपुर बालाजी आने का बना रहे प्रोग्राम, तो कर दें कैंसिल , पढ़े ये खबर
यहां से होगा डायवर्जन
टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए सेक्टर-10, 21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होते हुए वाहनों को निकाला जाएगा। वहीं, सेक्टर-12-22, 56 से स्टेडियम होकर गुजरने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31, 25 से होकर निकल सकेंगे। इसके अलावा सेक्टर-12-22, 56 से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-56 के सामने से सहारा सेक्टर-11 से झुंडपुरा होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।

76297074

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments