Sunday, March 26, 2023
HomeIndiaDrug Case LIVE Updates: ड्रग्स केस की बेहद अहम कड़ी है शिवराज...

Drug Case LIVE Updates: ड्रग्स केस की बेहद अहम कड़ी है शिवराज रामदास, NCB आज हॉलिडे कोर्ट में करेगी पेश

मुनमुन धमेचा के क्रूज वाले कमरे से ड्रग्स बरामद करने का एनसीबी का दावा 

क्रूज ड्रग्स केस में सभी 8 आरोपियों की जमानत को लेकर चल रहे कानूनी दांव पेंच के बीच एनसीबी कई अहम खुलासे किए हैं। एनसीबी ने आरोपी मॉडल मुनमुन धमेचा के क्रूज वाले रूम से ड्रग्स बरामद करने का दावा किया है। एनसीबी के मुताबिक, मुनमुन धमेचा अपने साथ सैनेटरी पैड में ड्रग्स छिपाकर ले गई थी। क्रूज केस में ड्रग्स की बरामदगी का ये सबसे सनसनीखेज खुलासा है। मुनमुन धमेचा दिल्ली बेस्ड एक मॉडल हैं और क्रूज पर एनसीबी की रेड में जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक वो भी हैं। 

मुनमुन धमेचा को एनसीबी कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। फिलहाल वो बायखला जेल में बंद हैं।