एक महिला ने गाजियाबाद साइबर सेल से करीब 5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। उसने बताया कि 2 हजार रुपये कटने के बाद ई-वॉलेट कंपनी के ऐप में दिए नंबर पर कॉल की थी, जिसके बाद ठग ने कॉल करके ऐप इंस्टॉल करवाया और खाते से रुपये निकाल लिए।
इस तरह हुई ठगी
लालकुंआ की रहने वाली पीड़ित दीपिका गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके ई-वॉलेट से 2 हजार रुपये कट गए थे। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने ऐप के इंफो में जाकर ग्रीवांस ऑप्शन से नंबर लिया था। उस नंबर पर कुछ देर बात होने के बाद उनके पास अन्य नंबर से कॉल आने लगी। इस पर कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव ने कॉल को उठाने को कहा। दूसरे नंबर से आई कॉल पर उन्हें रुपये लौटाने के लिए कहा गया।
एक-एक लेटर बोला ऐप का नाम, ताकि समझ न पाए
दीपिका ने बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि जालसाज ऐप इंस्टॉल करवाकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं, लेकिन जब फोन पर उनकी ठग से बात हो रही थी तो उसने ऐप का नाम एक साथ न बोलकर, एक-एक अक्षर बोला।
इस वजह से वह समझ नहीं पाईं और उसके बताए अनुसार फोन में ऐप इंस्टॉल कर लिया। इसके बाद उनके अकाउंट से कई बार में 4 लाख 96 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने एसपी सिटी से शिकायत की, जिसके बाद मामले को साइबर के पास भेजा गया।
Source link