Bigg Boss 15 Promo: पहले ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान लगाएंगे प्रतीक सहजपाल की क्लास, राखी सावंत करेंगी भरपूर एंटरटेनमेंट


Pratik Sehajpal, Salman Khan
‘बिग बॉस 15’ का आज पहला वीकेंड का वार है। सामने आए प्रोमो में शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। खास बात है कि सलमान जैसे ही प्रतीक को फटकारते हैं तो वहीं प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो से इतना तो साफ है पहले ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान पूरे हफ्ते का घरवालों से अच्छे से हिसाब किताब लेंगे।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान प्रतीक सहजपाल को डांट रहे हैं। इसके पीछे की वजह प्रतीक का वॉशरूम का लॉक तब तोड़ना है जब वॉशरूम के अंदर विधि पंड्या मौजूद थीं। सलमान खान प्रोमो वीडियो में प्रतीक से कह रहे हैं- ‘कोई अगर ये बोलता है कि मेरी मां या फिर बहन वॉशरूम में होती तब भी मैं ये करता, गेम के लिए। मतलब कि गेम मां और बहन से भी ऊपर है। विधि चाहतीं तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थीं। अगर मेरी बहन होती तो मैं….।’
Salman Khan and Rakhi Sawant
‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान जहां एक ओर प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते नजर आएंगे तो वहीं स्टेज पर राखी सावंत जमकर मस्ती करेंगी। राखी सावंत का एक प्रोमो वीडियो कलर्स ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘आज बीबी जंगल में होगी अल्टीमेट ड्रामा क्वीन की एंट्री। देखिए राखी सावंत का ये मजेदार अंदाज, बिग बॉस 15 पर। आज रात 9:30 बजे।’
इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राखी सावंत बंजारन बनकर स्टेज पर आई हैं। वीडियो में राखी सावंत जमकर मस्ती मजाक करती दिख रही हैं। इसके साथ ही राखी सावंत घर के कुछ मेल कंटेस्टेंट्स के साथ नोरा फतेहा के मशहूर गाने ‘गर्मी’ पर डांस करवा रही हैं।