Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली को लेकर स्टेज पर भिडे़ंगे ये 4 नामचीन चेहरे, सलमान खान करेंगे फैसला


Bigg Boss 15
‘बिग बॉस 15’ में ‘वीकेंड के वार’ के पहले दिन दर्शकों को गुस्सा और एंटरटेनमेंट का दबल डोज देखने को मिला था। लेकिन ‘वीकेंड के वार’ के दूसरे दिन दर्शकों को घर के अंदर रहने वाले कंटेस्टेंट्स के समर्थकों का स्टेज पर ऐसा रूप देखने को मिलेगा जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं होगा। ‘वीकेंड के वार’ के दूसरे दिन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें टीवी जगत के कुछ नामी चेहरे और ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते नजर आएंगे।
Bigg Boss 15 Highlights: 13 जंगलवासी हैं नॉमिनेटेड, आखिर कौन होगा घर से कल बेघर?
इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- ‘आइए देखते हैं क्या ख्याल है निक्की तंबोली, नेहा भसीन, करण पटेल और अर्जुन बिजलानी का बीबी कंटेस्टेंट्स के बारे में। देखिए बिग बॉस 15 आज रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स पर।’
Bigg Boss 15
इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा भसीन और निक्की तंबोली प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रही हैं जबकि अर्जुन बिजलानी और करण पटेल जय भानुशाली को सपोर्ट कर रहे हैं। नेहा भसीन वीडियो में कह रही हैं- ‘प्रतीक अकेला दिख रहा है।’ जवाब में करण पटेल कहते हैं- ‘वो तो वैसे भी अकेला खेलना चाहता है।’ इसके बाद निक्की तंबोली कहती हैं- ‘वो अकेला ही तो शो चला रहा है लेकिन जय कौन हैं? ‘
Jai Bhanushali
निक्ली के सवाल का जवाब देते हुए करण पटेल कहते हैं- ‘बिग बॉस देख पता चल जाएगा कि जय कौन है।’ अर्जुन बिजलानी कहते हैं- ‘प्रतीक ही है जो सबको पोक करता है।’ इस पर निक्की कहती है- ‘वो उसका गेम है।’ जवाब में अर्जुन कहते हैं- ‘तो फिर जवाब में गाली भी सुन लो।’
Pratik Sehajpal
इन सबकी बातें सुनकर शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान कहते हैं- ‘वो पूरे घर में अकेला ऐसा व्यक्ति है जो अग्रेसिव रहता है।’ इस पर निक्की कहती हैं- ‘मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं सर।’ आपको बता दें, शो में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल का सपोर्ट करने कुछ लोग आएंगे तो वहीं आज घर से कोई एक कंटेस्टेंट बेघर भी हो जाएगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 13 जंगलवासी नॉमिनेटेड हैं। इनके नाम हैं- तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, करण कुंद्रा, जय भानुशाली, विशाल कोटियान, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, डोनल बिष्ट, माइशा अय्यर, विधि पंड्या, अकासा सिंह, ईशान सहगल और साहिल श्रॉफ।