Sunday, March 26, 2023
HomeUttar Pradeshashish mishra bjp: crime branch ke samne pesh honge ajay mishra minister...

ashish mishra bjp: crime branch ke samne pesh honge ajay mishra minister ke bete ashish mishra : लखीमपुर कांड के आरोपी अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज क्राइम ब्रांच के सामने होंगे पेश

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में किसान समेत 9 की मौत का केस
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर में FIR
  • आशीष मिश्रा पर प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप
  • क्राइम ब्रांच के सामने शुक्रवार को होनी थी पेशी, नहीं पहुंचे
  • अब शनिवार को आशीष मिश्रा पहुंचेंगे क्राइम ब्रांच के दफ्तर

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होना है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अपने लखीमपुर स्थित आवास पहुंच चुके हैं। आशीष के नेपाल भाग जाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने दावा किया है कि उनका बेटा कहीं नहीं भागा है। आशीष को लेकर आज वह खुद क्राम ब्रांच के दफ्तर जा सकते हैं।

आशीष मिश्रा को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था। वह नहीं पहुंचे तो अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने एक और नोटिस चस्‍पा किया। यह नोटिस शनिवार को 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में हाजिर होने का था। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्‍ट वॉरंट जारी किया जाएगा।

आशीष क्या नेपाल भाग गया?
इससे पहले हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था आशीष मिश्रा कहां हैं? यह फिलहाल किसी को नहीं पता। आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया। अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे। भागने की कोई बात नहीं है।

अमित मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है। आशीष घटना के वक्त बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे। वहीं आशीष के दूसरे भाई अभिजात मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आशीष लखीमपुर खीरी में मौजूद नहीं हैं, लेकिन जैसे ही आएंगे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर गिरफ्तारी की तलवार, आशीष मिश्रा मोनू कौन, जानिए

मंत्री पिता ने बेटे को बताया निर्दोष
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें कानून पर भरोसा है। वह पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।’

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘विपक्ष तो कुछ भी मांगता है।’ मंत्री ने कहा कि यह बीजेपी सरकार है जो निष्पक्ष तरीके से काम करती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘टारगेट’ पर था कोई और? भागता तो मुझे भी मार देते… लखीमपुर में बचकर निकले BJP नेता का बड़ा खुलासा

‘लखीमपुर खीरी के घर पर ही है आशीष’
राज्य मंत्री (गृह) अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं। शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने आशीष मिश्रा की पेशी होगी। अजय मिश्रा ने यह भी कहा, ‘हमारे पास सारे सबूत हैं। मेरा बेटा इस समय लखीमपुर खीरी में अपने आवास पर है।’

अजय मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है, हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है, क्योंकि वे पीएम (नरेंद्र मोदी) की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते।’

लखीमपुर कांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू

जांच समिति ने जारी किए नंबर
इस बीच तिकुनिया हिंसा की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति ने जांच शुरू कर दी है। कोई भी इस संबंध में जानकारी दे सकता है। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनके फोन नंबर 9454400454, सेनानायक सुनील सिंह के नंबर 9454400394, एएसपी अरुण सिंह के नंबर 9454401072, सीओ मितौली संदीप सिंह के नंबर 9454402453, सीओ गोला एसएन तिवारी के फोन नंबर 9454401486 और 9454403800 पर घटना से संबंधित जानकारी दी जा सकती है।

pic

आशीष मिश्रा


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments