Uttar Pradesh

Agra News: आगरा में 3 किलो बकरा और दारू की बोतल मांगने वाला सिपाही सस्पेंड, दंपति के बीच कराई थी सुलह – constable suspended in agra for demanding 3 kg goat and liquor news

सुनील साकेत, आगरा: सख्ती के बावजूद भी पुलिसकर्मियों की अवैध डिमांड बंद नहीं हो रही है। ताजा प्रकरण आगरा के थाना ट्रांस यमुना कालोनी का है। थाने में तैनात एक सिपाही ने सुलह कराने के एवज में एक युवक से तीन किलो बकरा और एक दारू की बोतल की डिमांड रख दी। ये सब फोन पर कहा गया। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी विकास कुमार ने आरक्षी को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।इस्लाम नगर के रहने वाले सद्दाम का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी ने थाने में शिकायत कर दी। दोनों के बीच ट्रांस यमुना थाने में तैनात आरक्षी रामकुमार ने सुलह करवाई थी। पति-पत्नी अपने घर लौट आए। बताया जा रहा है कि इस काम के एवज में सद्दाम ने आरक्षी को पार्टी देने का वायदा किया था, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी सद्दाम ने आरक्षी को पार्टी नहीं दी। इस पर आरक्षी ने फोन करके उसे पार्टी का वायदा याद दिलाया था।

वायरल हो गया ऑडियो
आरक्षी रामकुमार ने सद्दाम को फोन करके कहा कि ‘सद्दाम तुमने फोन नहीं लगाया जिस दिन से बीवी लेकर गए हो, तुम कह रहे थे कि बीवी ले जाने के बाद पार्टी दोगें, संडे है 2-3 किलो बकरा बनवा दो और एक दारू की बोतल ले आओ।

सद्दाम ने कहा कि ‘भैया आज मैं बाहर हूं। तो आरक्षी ने कहा कि किसी लड़के को बोल दो, सद्दाम ने कहा कि मैं ही आ सकता है तो आरक्षी से उसे शाम को आने के लिए कह दिया। दोनों की बीच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर डीसीपी सिटी ने संज्ञान लिया है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button