Uttar Pradesh
Agra News: आगरा में 3 किलो बकरा और दारू की बोतल मांगने वाला सिपाही सस्पेंड, दंपति के बीच कराई थी सुलह – constable suspended in agra for demanding 3 kg goat and liquor news

वायरल हो गया ऑडियो
आरक्षी रामकुमार ने सद्दाम को फोन करके कहा कि ‘सद्दाम तुमने फोन नहीं लगाया जिस दिन से बीवी लेकर गए हो, तुम कह रहे थे कि बीवी ले जाने के बाद पार्टी दोगें, संडे है 2-3 किलो बकरा बनवा दो और एक दारू की बोतल ले आओ।
सद्दाम ने कहा कि ‘भैया आज मैं बाहर हूं। तो आरक्षी ने कहा कि किसी लड़के को बोल दो, सद्दाम ने कहा कि मैं ही आ सकता है तो आरक्षी से उसे शाम को आने के लिए कह दिया। दोनों की बीच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर डीसीपी सिटी ने संज्ञान लिया है।
Source link