3 दिवसीय फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम प्रारम्भ

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
शिक्षण में इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग पर 3 दिवसीय फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम प्रारम्भ
लंगट सिंह महाविद्यालय और मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षण में आईसीटी (इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) के प्रयोग पर 3 दिवसीय फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा शैक्षिक अवसरों का विस्तार करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये आई.सी.टी. एक प्रभावशाली साधन है. उन्होंने कहा आईसीटी का उपयोग परंपरागत शिक्षण पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद के तरीके को सुदृढ करने के लिए किया जा सकता है. इस 3 दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के शिक्षण में आईसीटी के प्रयोग, शिक्षण के लिए महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम के प्रयोग, कॉलेज वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण इ_कंटेंट की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को जरूरी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने है. प्रो.राय ने कहा शिक्षक बेहतर शैक्षणिक परिवेश लक्ष्य और शिक्षा के प्रति अनुकूल माहौल बनाने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें. रिसोर्स पर्सन एमआईटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो.विजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से लर्निंग में टेक्नोलॉजी के प्रयोग पर विस्तृत व्याख्यान दिया. आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो.राजीव कुमार ने बताया तीन दिन के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से कॉलेज के शिक्षकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण विधियों के प्रयोग में सहूलियत होगी. इस अवसर पर प्रो.ओ.पी रमण, प्रो.राजीव झा, डॉ.विजय कुमार, डॉ.राजेश्वर कुमार, डॉ.साजिदा अंजुम, डॉ.आलोक कुमार, डॉ.रीमा कुमारी, डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.प्रदीप कुमार मौजूद रहे.