Bihar

18 अक्टूबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर में चलाया जाएगा टीकाकरण महाअभियान, 19-21 अक्टूबर को चलेगा महा सर्वे अभियान

ध्रुव कुमार सिंहमुजफ्फरपुरबिहार

18 अक्टूबर (सोमवार) को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय से जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बीएचएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए निर्देशित किया कि 18 अक्टूबर को होने वाले महा अभियान के आयोजन को देखते हुए सारी तैयारियां मुकम्मल कर लें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए.के पांडे, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डॉ.आनंद गौतम एवं VCCM उपस्थित थे।जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महाअभियान की सफलता के मद्देनजर गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ताकि पूरे जिले को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हो सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 से 21 अक्टूबर तक जिले में महा सर्वे किया जाएगा जिसमें छुटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित किया  जाएगा। महा सर्वे का कार्य आईसीडीएस के सेविका/सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग के आशा के द्वारा किया जाएगा। एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर सर्वे महा अभियान के  नोडल सुपरवाइजर होंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे किया गया था जिसके आधार पर 18 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को मेगा अभियान चलाते हुए 100% आच्छादन के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उक्त मेगा अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर सेविका/सहायिका एवं जीविका दीदियों के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।वही जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. ए.के पांडे ने बताया कि जिले में अभी तक 27,39,060 व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है।  जिसमें 21,68,705 (लगभग 62%) व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है वही 5,70,355 व्यक्तियों को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button