Thursday, March 28, 2024
HomePradeshBiharरामदयालु सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

रामदयालु सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक ने किया रामदयालु सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.रेखा कुमारी ने रामदयालु सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा को साथ लेकर विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में चल रहे वर्ग का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डॉ.राजीव कुमार, डॉ.पयोली, डॉ.रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ.ललित किशोर, डॉ.मीनू कुमारी, पंकज भूषण समेत शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद थे। उच्च शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी का भी गहनता से जांच किया। इसके बाद प्रायोगिक कक्षा, लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास, गार्डन, सेमिनार एवं सभा हॉल, कंप्यूटर लैब और आधारभूत सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल की। गर्ल्स कॉमन रूम का अवलोकन किया एवं एनएसएस की छात्र-छात्राओं से मिलकर कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी हासिल की। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि महाविद्यालय की व्यवस्था अच्छी है। परिसर साफ और सुंदर है। शिक्षक एवं छात्र वर्ग में पाए गए। यह महाविद्यालय सांस्कृतिक और शैक्षिक विरासत को बेहतर बनाए हुए है। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि नए सिलेबस के अनुसार अपने को अपडेट करते हुए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। शिक्षक एवं छात्र लाइब्रेरी का प्रतिदिन उपयोग करें और किताबों का आदान-प्रदान करें। छात्रों की उपस्थिति हर हाल में 75 प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। जो छात्र ज्यादा अनुपस्थित रहते हैं उनका नाम काटा जाना चाहिए। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय युवा सप्ताह” के आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी तहत उच्च शिक्षा निदेशक ने भाग लिया और पौधे लगाए और कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक ने महाविद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बताया है। उनके निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 75% सुनिश्चित कराई जाएगी। उनके द्वारा दिए गए सुझाव एवं निर्देश पर त्वरित गति से अमल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments