Home India भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ 25 को भोपाल में

भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ 25 को भोपाल में

0
भाजपा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ 25 को भोपाल में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक केन्द्रीय व प्रादेषिक नेता हिस्सा लेंगे
नीमच  । विष्वव्यापी नेता व देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की जयंती के मौके पर भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में आ रहे हैं, जिसमें अनेकों केन्द्रीय नेता व प्रादेषिक नेता भी हिस्सा लेंगे।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाकुंभ भोपाल हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय सह संगठनमंत्री श्री षिवप्रकाषजी, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री वी.डी.षर्मा तथा सह संगठनमंत्री श्री हितानंदजी षर्मा ने सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष तथा चुनाव प्रभारी की बैठक ली तथा आगामी 25 सितम्बर को भोपाल में देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देषित किया गया।
श्री परिहार ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में हर मण्डल से बूथ संयोजक, पेज प्रमुख, मण्डल में रहने वाले जनप्रतिनिधि, संगठन में कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध, प्रवेषिका बनाकर दिये गये हैं। साथ ही मण्डल अध्यक्ष अपने मण्डल में सहयोगी बनाकर अपेक्षित कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर लेकर जाएं।
उन्होंने बताया कि ’’फिर इस बार भाजपा की सरकार’’ वाट्सअप ग्रुप बनाकर आना है तथा उसमें एस.सी., एस.टी. व दस महिला कार्यकर्ताओं को भी सदस्य बनाना है। इसके अलावा भोपाल महाकुंभ हेतु दीवार लेखन, होर्डिंग्स व प्रचार-प्रसार हेतु सभी कार्यकर्ता जुट जाएं।
विधायक श्री परिहार ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री वी.डी.षर्मा सहित अनेकों केन्द्रीय तथा प्रादेषिक नेतागण षामिल होंगे। कार्यकर्ताओं से भोपाल महाकुंभ में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया गया।
उन्होंने नीमच विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में हमारे अपेक्षित कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर विष्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं देष के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का एवं अन्य नेताओं का पाथेय प्राप्त कर मिषन 2023 मध्यप्रदेष एवं 2024 में देष में कमल खिलाकर भाजपा सरकार बनाने हेतु संकल्प लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here