Home India नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा

नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा

0
नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा

नीमच   चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 जनवरी 2024 षुक्रवार को नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा मारूतिनंदन बालाजी ग्वालटोली नीमच से प्रातः 8.15 बजे प्रस्थान करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र मण्डोवरा, व्यवस्थापक सुनील धनोतिया एवं बहादुरमल आंजना ने बताया कि पैदल यात्रा आज 5 जनवरी को नीमच से प्रस्थान कर जावद होते हुए कनेरा रात्रि विश्राम करेगी। 6 जनवरी को प्रातः कनेरा से भीलों के सांवलियाजी के लिये प्रस्थान होगा। मार्ग में अमरपुरा में यात्रा का स्वल्पाहार व अल्प विश्राम होगा। सायं 6 बजे पैदल यात्रा भीलों के सांवलियाजी पहुंचेगी। रात्रि में रात्रि जागरण, भजन संध्या व अगले दिन 7 जनवरी को प्रातः 4 बजे से अभिषेक, प्रातः 7.30 बजे सुन्दरकाण्ड, प्रातः 10 बजे महाआरती तत्पष्चात् प्रसादी होगी।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक समरसता, आत्मषुद्धि, विष्व कल्याण की कामना व विष्व में कोरोना महामारी से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वर्ष में तीन बार यात्रा का आयोजन चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here