Home Pradesh Uttar Pradesh चार सूत्रीय मांगों पर राजकीय वाहन चालक महासंघ एकमत

चार सूत्रीय मांगों पर राजकीय वाहन चालक महासंघ एकमत

0
चार सूत्रीय मांगों पर राजकीय वाहन चालक महासंघ एकमत

राजकीय वाहन चालक महासंघ, उ0प्र0

लखनऊ,  राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक 93 बी दारूलशफा महासंघ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजकीय वाहन चालकों की मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में चालक संवर्ग की सबसे मुख्य मांग विभागों में चालीस से 70 प्रतिशत  रिक्त पड़े चालकोें पदो पर भर्ती, लिपिक संवर्ग की भर्ती चालक संवर्ग को 2000 ग्रेड पे, विभागों में हजारों की संख्या में कण्डम वाहनों के बदले नए वाहनों की खरीद एवं पुरानी पेंशन बहाली मांग का कामन एजेण्डा रखा गया। इन चारों मांगों पर जनपद अध्यक्ष, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री ने सहमति जताई।
बैठक में बताया कि चौथे वेतनमान के दौरान लिपिक और चालक संवर्ग का वेतन ग्रेड एक ही था। सरकार द्वारा निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीद के स्पष्ट आदेश है इसके बावजूद वाहन खरीद नही हो पा रही है। सरकार की मंशा के बावजूद हजारों की संख्या में रिक्त हो चुके वाहन चालकों के पदों पर भर्ती नही की जा रही है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष शिवकुमार यादव, महामंत्री सुभाष चन्द्र मिश्रा, नियोजन विभाग से राम विलास यादव, सिचाई विभाग से शकील अहमद,अनिल कुमार मिश्रा, कैलाश साहू, वाणिज्य कर विभाग से सूरज यादव, पूर्व अध्यक्ष महासंघ जयप्रकाश यादव, पूर्व महामंत्री मिठाई लाल, विद्युत सुरक्षा से वीरेन्द्र पाण्डेय, धीरज कुमार, ग्राम्य विकास विभाग से अब्दुल लईक खान, समाज कल्याण से सहजराम, खाद्य रसद से प्रकाश वर्मा,गन्ना से मोहन यादव, विनोद कुमार मौर्या, नरेश पाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और जिलाध्यक्ष, मंत्री में दिनेश तिवारी अयोध्या, जगतपाल सिंह गोण्डा, विक्रम प्रताप  बलरामपुर, शिवाकान्त तिवारी प्रयागराज, अनिल कुमार वर्मा बाराबंकी, आलोक कुमार बरेली, जयप्रकाश शुक्ला कानपुर, मधुसूदन शुक्ला उन्नाव आदि ने अपने विचार रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here