Home Pradesh Uttar Pradesh अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का उद्घाटन  

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का उद्घाटन  

0
अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का उद्घाटन  

विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय
विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का भव्य उद्घाटन कल 15 नवम्बर, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक इस अवसर पर
मुख्य अतिथि होंगे। इस ओलम्पियाड में विश्व के 8 देशों रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया,
जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में
सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत करेंगे। यह ओलम्पियाड भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक लाने एवं विज्ञान का प्रयोग
मानवता की खुशहाली के लिए करने हेतु प्रेरित करेगा।
‘क्वान्टा-2023’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर
जारी रहा तथापि देश-विदेश से पधारी विभिन्न छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ। लखनऊ
आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे। आज देर रात व कल प्रातः तक देश-
विदेश से कई और छात्र टीमें पधारेंगी। ‘क्वान्टा-2023’ का आयोजन 15 से 18 नवम्बर तक सी.एम.एस.
कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट
(वाद-विवाद), द आर्टिसंस गिल्ड (कोलाज मेकिंग), मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज, वाटर क्राफ्ट
रेस, आब्स्टेकल रोबोट रेस आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here