Thursday, November 30, 2023
HomePradeshUttar Pradeshहृदयनारायण मिश्र अध्यक्ष और नितेन्द्र श्रीवास्तव डिप्लोमा इंजीनियर्समहासंघ महासचिव निर्वाचित

हृदयनारायण मिश्र अध्यक्ष और नितेन्द्र श्रीवास्तव डिप्लोमा इंजीनियर्समहासंघ महासचिव निर्वाचित

लखनऊ

उ. प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की 35वीं कौंसिल सभा डा. राम मनोहर लोहिया प्रेक्षगृह तेलीबाग, लखनऊ में प्रान्तीय अध्यक्ष इं. राकेष कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में कर्मचारी इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण हड़ताल वर्श 1974 के जन नायकों में से एक तथा उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संस्थापक सदस्य इं हेमेन्द्र प्रताप जी मुख्य अतिथि के रूप में षामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव इं. जी. एन. सिंह द्वारा किया गया। कौंसिल सभा के अन्तिम चरण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. एस. सी. दीक्षित जी निर्वाचन अधिकारी, इं. एस. पी. श्रीवास्तव तथा इं. एस. पी0 मिश्रा जी की निर्वाचन समिति द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इसमें सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इं. हृदय नारायण मिश्र को प्रान्तीय अध्यक्ष तथा सिंचाई विभाग के इं. नितेन्द्र श्रीवास्तव को महासचिव के साथ-साथ 21 सदस्यीय प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोशणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा की गयी। महासंघ के संरक्षकों द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को षुभकामनायें दिये जाने के साथ ही कौंसिल सभा सम्पन्न हुई।

कौंसिल सभा में प्रदेष के समस्त तकनीकी विभागो के प्रान्तीय अध्यक्ष/महासचिव/महामंत्री तथा उ0 प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जनपद/मण्डल एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेष के समस्त 400 प्रतिनिधि कौंसिलर्स ने भाग लिया। उक्त कौंसिल सभा में तकनीकी विभागों में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्ष करते हुए पुरानी पेंषन योजना बहाल करने, केन्द्र सरकार द्वारा 03 मार्च 2023 को जारी आदेष के अनुसार नई पेंषन लागू होने से पूर्व जारी विज्ञापनों के माध्यमों से नियुक्त कार्मिकों को दी गयी पुरानी पेंषन के अनुरूप प्रदेष के कार्मिकों को भी पुरानी पेंषन दिये जाने, जूनियर इंजीनियर्स को प्रारम्भिक ग्रेड पे 4800 प्रदान किये जाने, कोरोना काल में सरकार द्वारा वापस लिये गये रु0 400.00 के विषेश भत्ते को बहाल करने व 30 लीटर पेट्रोल के बराबर वाहन भत्ता प्रदान करने, विभिन्न माध्यमों से जूनियर इंजीनियर्स के पद पर निर्धारित अर्हता 03 वर्शीय डिप्लोमा के अतिरिक्त डिग्रीधारी अभियंताओं को भी षामिल किये जाने के हो रहे शड़यंत्र को तत्काल समाप्त करने सहित 29 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव पारित कर वार्ता/संघर्श कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
कौंसिल सभा में संरक्षकगण इं. एस.सी. दीक्षित, इ. के.डी. द्विवेदी, इं. विश्णु प्रसाद तिवारी, इं. एस.पी. श्रीवास्तव, इं. एस.पी. मिश्रा, इं. अमरनाथ, इ. एस.के. पाण्डेय सलाहकार, इं. सुधीर पंवार सलाहकार के अतिरिक्त इं. हरि किषोर तिवार अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद, घटक संघों के अध्यक्ष/महासचिवों में इं. ए.डी. द्विवेदी, इं. प्रकाष चन्द्र, इं. जी.बी. पटेल, इं. जय प्रकाष, इं. श्रीप्रकाष गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम, इं. विनोद कुमार तिवारी, इं. आर.पी. सोनकर, इं. रूद्रप्रकाष वर्मा, इं. अरूण कुमार, इं. गजेन्द्र कुमार, इं. गौरी षंकर कुषवाहा, इं. गिरीष कुमार, इं. विरेन्द्र कुमार सिंह, इं. एस.डी.द्विवेदी, इं. गंगा प्रसाद, इं. अमरजीत यादव सहित समस्त जनपदों व मण्डलों के अध्यक्ष/सचिव तथा प्रत्येक विभाग के कौंसिलर्स उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments