ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी.उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पल-पल की गतिविधियों पर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नजर रखी जा रही है. शहरी क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूरी प्रतिबद्धता और मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने की अपील किया कि शांति बनाए रखें ,किसी के बहकावे में ना आएं और और अफवाहों से बचें।जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन का आसूचना संग्रहण तंत्र पूर्णतः सक्रिय है। उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों को के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही अपील किया है कि अफवाहों से बचें ,अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने आंदोलनकारियों से अपील करते हुए कहा की सरकारी संपत्ति पब्लिक संपत्ति है उसकी रक्षा करना सब की जिम्मेवारी है । किसी भी प्रकार की संपत्ति यथा सड़क, रेलवे स्टेशन,ट्रेन, बस, निजी वाहन इत्यादि को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी युवाओं से अपील है कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होवे। भड़काने वाले लोगों से सावधान रहें और वैसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सूचना दें । असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और साथ ही सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं, सरकारी नौकरियों, सरकारी ठेकों इत्यादि से भी वंचित किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा की सभी आम नागरिक सतर्क रहें किसी भी प्रकार की सामाजिक गतिविधि, तोड़फोड़, हिंसा, आगजनी करने वालों के खिलाफ तुरंत संबंधित थाना एवं प्रशासन को सूचित करें।