ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
हिंदी का लगातार प्रवाह में विकास हो रहा है, आज पूरे विश्व में हिंदी की स्वीकार्यता- आशुतोष द्विवेदी, उप-विकास आयुक्त
मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. हिंदी दिवस के इस आयोजन की अध्यक्षता उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने की। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त श्री द्विवेदी ने कहा कि हिंदी का लगातार प्रवाह में विकास हो रहा है आज पूरे विश्व में हिंदी की स्वीकार्यता है. हिंदी भाषी आज पूरे विश्व में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं और हिंदी में इतनी नम्यता या लचीलापन है की हिंदी में बहुत सारे अंग्रेजी उर्दू मंडारिन फ्रेंच स्पेनिश इटालियन बहुत सारी भाषाओं के शब्दों को भी आत्मसात किया है न केवल उन शब्दों को आत्मसात किया है बल्कि उन उन शब्दों का व्यापक अर्थ भी दिया है। उप-विकास आयुक्त ने विशेष रूप से युवा पीढ़ी को खासकर बच्चों को हिंदी तथा स्थानीय भाषा के शब्दों को सिखाने का आह्वान सभी अभिभावकों से किया। उन्होंने कहा कि हमें अंग्रेजी से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखनी चाहिए बल्कि अंग्रेजियत को नहीं अपनाना है। छोटे बच्चों के मानसिक विकास के लिए उन्हें बचपन में मातृभाषा की शब्दावली का ही प्रयोग सीखना चाहिए उक्त अवसर पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हिंदी दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं सुबोध लेखन का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में दिनेश कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी एवं दिलीप कुमार कामत, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ने संयुक्त ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर जूली पांडे वरीय उप-समाहर्ता रही, जबकि सुबोध लेखन में अर्चना कुमारी वरीय उप-समाहर्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा डीआरडीए के कार्यालय अधीक्षक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रीति सिंह सामान्य शाखा प्रभारी सह उप-समाहर्ता द्वारा तथा मंच संचालन वैसुर रहमान अंसारी किया गया.