Thursday, November 30, 2023
HomePradeshUttar Pradeshहर्षोल्लास से मनाया गया डा. जगदीश गाँधी का जन्मदिन

हर्षोल्लास से मनाया गया डा. जगदीश गाँधी का जन्मदिन

 

लखनऊ,   विश्व एकता के प्रबल समर्थक, प्रख्यात शिक्षाविद् व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के
संस्थापक डा. जगदीश गाँधी का जन्मदिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सादगी व सद्भावना पूर्ण
माहौल में मनाया गया। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में सी.एम.एस.
कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों ने अपने आध्यात्मिक अभिभावक डा. जगदीश गाँधी को जन्मदिन की
हार्दिक बधाईयां देते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं दूसरी ओर डा.
गाँधी को शुभकामना देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-
निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के विभिन्न
कैम्पस की प्रधानाचार्याएं एवं समेत अनेक अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मुझे
हार्दिक प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. के कर्तत्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों की बदौलत ‘विश्व
एकता की गूंज’ अब सारे विश्व में सुनाई देने लगी है। मुझे विश्वास है कि विश्व एकता, विश्व शान्ति व
विश्व संसद का सपना साकार होने में अब देर नहीं हैं, नया युग आने वाला है। इस अवसर पर कई प्रख्यात
हस्तियों ने डा. गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखते हुए एक स्वर से कहा कि डा. गाँधी
जिस तल्लीनता व आत्मबल से विश्व के बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे, उसकी दूसरी मिसाल मिलना
मुश्किल है। डा. गाँधी के व्यक्तित्व में ऐसे तमाम प्रेरक गुण समाये हैं जो किसी को भी राह दिखाने में
सक्षम है। वक्ताओं का कहना था कि डा. गाँधी वास्तव में इस 21वीं सदी के मसीहा बनकर उभरे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’सी.एम.एस. में 15 नवम्बर से
लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड
‘क्वान्टा-2023’ का आयोजन 15 से 18 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा
रहा है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 15 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड
ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर क्वान्टा-2023 का उद्घाटन करेंगे। इस ओलम्पियाड में
प्रतिभाग हेतु रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के
छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा

ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को
मूर्तरूप देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। यह ओलम्पियाड भावी वैज्ञानिकों के दृष्टिकोण में सकारात्मक
लाने एवं विज्ञान का प्रयोग मानवता की खुशहाली के लिए करने हेतु प्रेरित करेगा।
क्वान्टा-2023 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय
ओलम्पियाड में देश-विदेश के छात्रों के लिए डिबेट (वाद-विवाद), द आर्टिसंस गिल्ड (कोलाज मेकिंग),
मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज, वाटर क्राफ्ट रेस, आब्स्टेकल रोबोट रेस आदि रोचक
प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा, देश विदेश के छात्रों को प्रख्यात वैज्ञानिकों व विशिष्ट
अतिथियों के के सारगर्भित उद्बोधनों से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं के
माध्यम से देश-विदेश के छात्र विज्ञान की नवीनतम जानकारियों से परिचित हो सकेंगे, साथ ही विज्ञान के
अनेक समाजोपयोगी कार्यकलापों से देश-विदेश के बाल एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को परिचित होने का
अवसर मिलेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments