Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharहथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए

हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कैश एजेंट से हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए गए  

मुजफ्फरपुर जिले में कैश एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर आशियाना प्लाजा के निकट हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए गए. अपराधियों ने बंदूक की बट से इंडस्लैंड बैंक के कलेक्शन एजेंट नारायण कुमार के सिर पर वार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार अपराधियों ने एक कलेक्शन एजेंट से पिस्टल दिखाकर करीब साढ़े चार लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अवधेश दीक्षित ने बैंक कर्मियों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पूरी घटना को देखा। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में कंपनी के कर्मचारी नारायण कुमार ने थाना को दिए लिखित शिकायत दी है। उसने इसमें बताया है कि वो रेडियंट कैश मैनेजमेंट में कलेक्शन का काम करते है। कंपनी का बकाया कलेक्शन कर बाइक से भगवानपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बैग में रखे 4,21,000 रूपए जबरन छीन लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। बड़ी बात ये है कि पिछले तीन वर्षों से नारायण कुमार के साथ जब भी मोटी रकम होती थी तो गनमैन साथ होता था। आज जब पहली बार गनमैन साथ नहीं था तो लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। घायल कलेक्शन एजेंट का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का एम्प्लॉई एक निजी बैंक से पैसा लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रहा था। उसी क्रम में निजी बैंक से थोड़ी दूर निकलने पर उससे मारपीट कर पैसा लूट लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments