ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘खेलो इंडिया’ के तहत मुजफ्फरपुर में ‘स्मॉल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र’ का हुआ उद्घाटन
खेल न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने में मदद करता है। उक्त बातें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत मुजफ्फरपुर खेल भवन में ‘खेलो इंडिया स्मॉल स्पोर्ट्स वुशु प्रशिक्षण केंद्र’ का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला उप-निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कही। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरपुर में स्मॉल वुशु सेंटर की शुरुआत की गई है। जिसमें चयनित 30 बच्चों को किट, ड्रेस के अलावे कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिलेगा. वही प्रशिक्षण में भाग लेने आए खिलाडियों के अभिभावकों ने कहा कि यह भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत बच्चों को फ्री में वुशु खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। इस अवसर पर मौजूद खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में औराई प्रखंड के प्रमुख अनामिका भारती, जिला वुशु संघ के सचिव सुमन मिश्रा, खेलो इंडिया सेंटर की कोच पूजा कुमारी, राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता ईशा मिश्रा, आशीष एवं सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया.