Thursday, March 30, 2023
HomeUttar Pradeshसोनभद्र न्यूज सोनभद्र में बारिश और ओलावृष्टि से पांच लोगों की मौत

सोनभद्र न्यूज सोनभद्र में बारिश और ओलावृष्टि से पांच लोगों की मौत

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्र: तेज बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। नक्सल प्रभावित रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैतरा नाला में शुक्रवार शाम मछली मार रहे छह लोग बह गए थे। इनमें से चार लोगों के शव शनिवार को कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में मिले हैं। वहीं, दूसरी तरफ रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में ओलावृष्टि की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। कुल 5 मौतें पानी के तेज बहाव और ओलावृष्टि के चलते अब तक हो चुकी है और मौतों की संख्या बढ़ भी सकती है।

रामपुर बरकोनिया के ग्राम प्रधान शिव मूरत ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पूरे इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। इसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीण पहाड़ी नदी घाघर में मछली मार रहे थे। रात्रि में जब सभी लोग वापस नहीं लौटे तो सभी लोगों ने उनके पहाड़ी नदी में आए तेज बहाव के चलते उनके नदी में बह जाने की आशंका जताई थी। सभी लोग उनकी तलाश में जुटे हुए थे। नदी में बहने वालो में राजकुमारी (40), निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र, रीता (32), राजपति (10), हीरावती देवी (22) अगरिया निवासी चकरिया थाना कोन सोनभद्र सभी तेज बहाव में बह गए थे। सभी की देर रात तक तलाश की जा रही थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके अलावा रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के गड़वान गांव निवासी यशोदिया तेज ओलावृष्टि की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

नदी किनारे मिले चार शव

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र में चकरिया में तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव नदी के किनारे मिले हैं। पुलिस चकरिया में सोन नदी के आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, जिससे अन्य कोई शव अगर हो तो उसको बरामद किया जा सके। बहरहाल अभी भी रामपुर बरकोनिया क्षेत्र से बहकर आए शवों को बरामद नहीीं किया जा सका है। पुलिस शवों की तलाश में जुटी हुई है।


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments