Saturday, March 25, 2023
HomeUttar Pradeshसोनभद्र न्यूज बिजली हड़ताल से ओबरा अनपरा परियोजना में बिजली उत्मादन आधा...

सोनभद्र न्यूज बिजली हड़ताल से ओबरा अनपरा परियोजना में बिजली उत्मादन आधा हुआ

यूपी में हड़ताल से बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों का काफी दिक्कत हो रही है। वहीं, सोनभद्र की ओबरा और अनपरा बिजपी परियोजना में उत्पादन आधा हो गया है।

 

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्र: बिजली कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल जारी है। हड़ताल 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से की जा रही है और इसके चलते सोनभद्र में स्थित बिजली उत्पादन परियोजनाओं में उत्पादन काफी प्रभावित भी हुआ है। इस हड़ताल को लेकर यूपी के ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ में हुई प्रेसवार्ता के दौरान बिजली कर्मियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर बिजली कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस नहीं ली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ओबरा और अनपरा के बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद ऊर्जा मंत्री और शासन के निर्देश पर सोनभद्र में स्थित ओबरा और अनपरा बिजली उत्पादन परिजनों के अधिशासी अभियंता ने आंदोलनरत बिजली कर्मियों के नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के ओबरा और अनपरा परियोजनाओं का उत्पादन कम होने के चलते दोनों परियोजनाओं के अधिशासी अभियंताओं ने कुल 49 बिजलीकर्मियों के नेताओ के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिससे बिजलीकर्मियों में हड़कम्प की स्थिति है।

दर्ज कराया मुकदमा

विद्युत उत्पादन निगम अनपरा और ओबरा के अधिशासी अभियंताओं ने क्रमशः 24 और 25 बिजली कर्मियों के नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अनपरा बिजली उत्पादन परियोजना के अभियंता आलोक सिन्हा शशि ने 24 बिजलीकर्मियों के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। यह सभी बिजली परियोजना में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता भी हैं। इसी तरह ओबरा बिजली उत्पादन परियोजना के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा ने 25 बिजली कर्मियों के नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। दोनों अभियंताओं का कहना है कि न सिर्फ बीती 16 मार्च से हड़ताल की, जोकि अवैध थी और इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी। इसके बावजूद भी उन्होंने कर्मचारियों को हड़ताल के लिए उकसाया और काम करने से भी रोका। पुलिस ने दोनों ही अधिशासी अभियंताओं की तहरीर पर आरोपी बिजलीकर्मियों के नेताओं के खिलाफ आईपीसी के धारा 342,506 ,आवश्यक सेवाओ का अनुरक्षण अधिनियम की धारा 4,5 और छह के साथ- साथ 7 सीएलए एक्ट एक तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

UP में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सप्लाई को रिस्टोर किए जाने की कार्रवाई शुरू… बढ़ गया था विवाद

हड़ताल के बाद अनपरा और ओबरा परियोजना से बिजली उत्पादन में आई है खासी कमी

ओबरा और अनपरा बिजली उत्पादन परियोजनाओं में कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बिजली उत्पादन खासा प्रभावित हुआ है। ओबरा और अंतर बिजली उत्पादन परियोजनाओं के अधिशासी अभियंताओं ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अनपरा बिजली परियोजना में 210 मेगावाट की दो परियोजनाएं बंद हो गई हैं। वहीं, ओबरा बिजली परियोजना का बिजली उत्पादन आधी क्षमता पर पहुंच गया है। 200 मेगावाट की दो इकाइयां हड़ताल के बाद से ठप हो गई हैं। साथ ही साथ अन्य कार्य भी बाधित हुआ है। ऐसे में आवश्यक वस्तु का संरक्षण अधिनियम लागू होने के बावजूद भी कर्मचारी नेताओं ने इसका उल्लंघन किया है और लोगों को काम पर जाने से रोका है। इसके खिलाफ ओबरा और अनपरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments