Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharसीयू एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ

सीयू एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

मुजफ्फरपुर जिले के ईवीएम/वीवीपीएटी वेयरहाउस में ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ

मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर स्थित ईवीएम /वीवीपीएटी वेयरहाउस में ईसीआईएल, हैदराबाद से आए हुए इंजीनियरों द्वारा बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अर्थात एफएलसी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा सिकंदरपुर वेयरहाउस स्थित एफएलसी हाल का निरीक्षण किया गया तथा एफएलसी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। एफएलसी प्रक्रिया के सम्यक संचालन हेतु ईवीएम सेल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अजय कुमार अपर समाहर्ता, सत्यप्रिय कुमार जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मनोज कुमार, प्रबंधक डीआरसीसी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी नें बताया कि एफएलसी की यह प्रक्रिया 27 नवंबर तक की जानी है। इस क्रम में  4600 कंट्रोल यूनिट, 4900 वीवीपीएटी तथा 9100 बी यू का पीएफएलसीयू टेस्ट तथा डमी सिंबल लोडिंग करते हुए लोड टेस्ट किया जाएगा। लोड टेस्टिंग के सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात 5% रैंडमली सिलेक्ट बीयू, सीयू तथा वीवीपैट पर क्रमशः 1%/2%/2% पर 500/1000/1200 वोट देकर मॉक पोल भी किया जाएगा। लगभग सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/ सचिव/ प्राधिकृत प्रतिनिधि उक्त एफएलसी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे। एफएलसी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानक संचालन प्रक्रिया के अक्षरश अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी अभियंताओं को दिया गया। एफएलसी स्थल पर फायर अलार्म, फायर ब्रिगेड की गाड़ी,मेडिकल टीम तथा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। संपूर्ण एफएलसी प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग तथा वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments