ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
सशक्त महिला से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। देवी और शक्ति के रूप में पूजनीय महिला आज भौतिकता की चरम पर भी अग्रणी है। उक्त बातें जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने मुजफ्फरपुर जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, उप-विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज बालिकाएँ समान अवसर पाकर समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि समाज के स्तर पर काफी प्रगति हुई है पर हमें पारिवारिक स्तर पर भी समानता के भाव को सक्रिय करना है। तनिक भी भेदभाव समाज को सशक्त बनने से रोकता है। इस अवसर पर मैट्रिक/इंटर में उतीर्ण बालिकाओं को सम्मानित किया गया। निबंध, कबड्डी, चित्रकला, स्लोगन, वाल पेंटिंग, योग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में उप-विकास आयुक्त द्वारा पौधारोपण भी किया। गोपाल फलक द्वारा सक्रिय मंच संचालन किया गया। स्वागत गान लोक गायिका सपना राज के द्वारा प्रस्तुत किया गया।