लक्ष्मी प्राप्ति एवं व्यापार में वृद्धि के लिए सिद्ध किये हुए श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र का निःशुल्क वितरण 5 नवम्बर रविवार को
नीमच श्री चौपडा गणेश मंदिर समिति नीमच के तत्वावधान में नीमच में पहली बार लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए एवं व्यापार वृद्धि के लिए सबसे श्रेष्ठ श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र को सिद्ध करने के पश्चात निःशुल्क वितरित किया जावेगा।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग एवं सचिव राजेन्द्र गर्ग (पप्पी सर) ने बताया कि ये सभी श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र हरिद्वार से मंगवाए गए हैं, जिन्हें नीमच क्षेत्र के 11 से भी अधिक विद्वान पंडितों द्वारा दिनांक 5 नवम्बर 2023 रविवार के दिन चौपड़ा गणेश मंदिर परिसर में सिद्ध किया जावेगा। क्योंकि 5 नवम्बर रविवार को रविपुष्य नक्षत्र तथा सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग बन रहा है जो कि श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र को सिद्ध करने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है तथा इसी दिन दोप. 12.30 बजे बाद से श्रीयंत्र और गोमती चक्र को निःशुल्क वितरित किया जावेगा। इन्हें घर अथवा दूकान में रखने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है तथा व्यापार में अत्यधिक लाभ की प्राप्ति होती है।
यह कार्यक्रम मुख्य आचार्य पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.घनश्याम शास्त्री, पं.प्रेमप्रकाश गौड सहित 11 से भी अधिक विद्वान पंडितों की उपस्थिति में किया जावेगा।
समिति के द्वारा श्रीयंत्र और गोमती चक्र को निःशुल्क देने के लिये निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो भी इन्हें प्राप्त करना चाहते हैं वे चौपडा गणेश मंदिर में पधारकर 5 नवंबर के पूर्व तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।
श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र का निःशुल्क वितरण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on