ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा और अन्य अकादमिक गतिविधियों पर विमर्श हेतु सभी विभागों के शिक्षकों एवं विभागाध्यक्ष की बैठक आयोजित
लंगट सिंह महाविद्यालय में 25 सितंबर से शुरू हो रहे इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा और अन्य अकादमिक गतिविधियों पर विमर्श हेतु सभी विभागों के शिक्षकों एवं विभागाध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रो.राजीव कुमार, प्रो.गोपाल जी, प्रो.ओपी रमण, प्रो.पुष्पा कुमारी, प्रो.जफर सुलतान, प्रो.एस.आर चतुर्वेदी, डॉ. अर्धेन्दु, डॉ.ऋतुराज कुमार, डॉ.राजेश्वर कुमार, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.इम्तियाज आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रो.राय ने कहा कि 11वी और 12वी की परीक्षाएं एक साथ ही आयोजित होनी है, इससे इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे छात्रों को की संख्या बहुत ज्यादा होगी, इसके लिए सभी जरूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से इस मासिक परीक्षा के दौरान यूजी और पीजी के छात्रों की पढ़ाई बाधित नही हो इसके लिए उनकी कक्षाओं का संचालन सुबह में करने की अपील भी की. बैठक में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए विशेष वर्ग संचालन की सहमति भी बनी. प्रो राय ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, रिसर्च में सहयोग, सह-पाठ्यचर्या और खेल संबंधी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है.