Thursday, December 7, 2023
HomePradeshBiharवोकेशनल कोर्स के समन्वयकों की बैठक आयोजित

वोकेशनल कोर्स के समन्वयकों की बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अनुपालन में आ रही कठिनाइयों पर विमर्श तथा वोकेशनल कोर्स में नामांकन पर विमर्श हेतु विभागाध्यक्षों और वोकेशनल कोर्स के समन्वयकों की बैठक आयोजित

लंगट सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों और वोकेशनल कोर्स के समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रो.राजीव कुमार, प्रो.गोपालजी, प्रो.पुष्पा कुमारी, प्रो.ओ.पी रमन, प्रो.जफर सुल्तान, प्रो.जयकांत सिंह, प्रो.एन.एन मिश्रा, डॉ.अर्धेंदु, डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ. नवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें। बैठक में सीबीसीएस पाठ्यक्रम के वर्गारंभ के बाद अनुपालन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों पर विमर्श तथा वोकेशनल कोर्स में नामांकन सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में प्राचार्य प्रो.राय ने कहा कि वर्तमान सत्र में हमारा लक्ष्य न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है बल्कि ज्ञान बढ़ाने, कौशल विकसित करने, छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने तथा समग्र रूप से छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा की सीबीसीएस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों को न केवल पेशेवर रूप से विकसित होने के लिए सशक्त बनाना है, बल्कि व्यक्तिगत विकास की ठोस नींव भी रखनी है. बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह से एमआईसी और एमडीसी कोर्स में विभागाध्यक्ष लोगों की शंकाओं का निराकरण किया गया. बैठक में कुछ विषय में एमडीसी तथा एमआईसी कोर्स के सिलेबस उपलब्ध नहीं होने पर भी चर्चा की गई. बैठक में प्राचार्य ने वोकेशनल के नामांकन में विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए स-समय नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल कक्षाओं के नियमित संचालन पर जोर देते हुए संबंधित विभागों से प्रैक्टिकल वर्गों के संचालन का नियमित रिपोर्ट प्रतिदिन प्राचार्य कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा पाठ्यक्रमों के सैद्धांतिक अध्ययन से छात्रों में  विषय की  समझ और अकादमिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने विभागीय स्तर पर  सिलेबस की प्रगति, वर्गों के संचालन आदि विषयों पर नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया. महाविद्यालय  के मुख्य द्वार पर जाम की समस्या को देखते हुए वहां पर सुरक्षा प्रहरी की तैनाती का निर्णय लिया गया एवं महाविद्यालय परिसर में अवैध रूप से लगाए जा रहे अस्थाई दुकान को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश भी दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments