Thursday, November 30, 2023
HomePradeshBiharविश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम

विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम ने श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के निर्देश पर रामदयालु सिंह महाविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ.राजीव कुमार ने विश्वविद्यालय से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। डॉ.कुमार नें महाविद्यालय के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के वर्ग संचालन एवं प्रायोगिक कक्षाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों एवं आधारभूत सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल की गई। छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की पंजी, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कैश बुक का भी अवलोकन किया गया गया। डॉ.राजीव ने कहा कि राजभवन एवं सरकार की तरफ से 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है। महाविद्यालय इस दिशा में गंभीरता से पहल करे। निर्धारित पाठ्यक्रम  के अनुसार शिक्षक अपने आपको अपग्रेड करें और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सेमिनार, डिबेट और वर्कशॉप का लगातार आयोजन किया जाए। नैक की तैयारी के लिए कॉलेज अपने आप को तैयार करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार, राजभवन व विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान दिए गए सुझावों पर त्वरित गति से पहल किया जाएगा। मौके पर प्राचार्य के साथ-साथ डॉ.हरिनाम दास, डॉ.रितेश कुमार, डॉ.धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ.अमितेश कुमार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments