ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मुजफ्फरपुर में आवासित बालिका साक्षी कुमारी को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के अंतर्गत वर्णित दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को पूर्ण करने उपरांत उदय कुमार झा, सहायक निदेशक, चन्द्रदीप कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, अनूपमा, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं अन्य कर्मियों के उपस्थिति में कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) के माता-पिता मीता घोष एवं सुब्रत घोष के द्वारा गोद लिया गया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि ऐसे कोई व्यक्ति जो शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से संपन्न हो, गोद लेने के लिए पात्र है। गोद लेने के लिए अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन करना होता है।