Home Pradesh Bihar  विद्यालय में हुआ सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह आयोजित

 विद्यालय में हुआ सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह आयोजित

0
 विद्यालय में हुआ सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

67वीं बीएससी की फाइनल परीक्षा में 44वां रैंक लाकर प्रियंका ने अपने स्कूल का नाम किया रौशन  विद्यालय में हुआ सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह आयोजित

वर्ष 2013 में मुजफ्फरपुर शहर के चैपमैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा प्रियंका ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 44वां रैंक लाकर तथा सिविल सेवा के तहत एसडीएम बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय में आयोजित सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह के मौके पर प्रियंका ने अपने उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने सही गाइडलाइन देकर मैट्रिक में मेरे ज्ञान के आधार को मजबूत करने का काम किया एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी शिक्षक मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डॉ.रेखा शर्मा ने कहा कि प्रियंका की सफलता ने स्कूल के बच्चों में हौसला और प्रेरणा पैदा किया है। विद्यालय एक बार पुनः अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रियंका के उज्जवल भविष्य की कामना की और सफलता के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here