विकास आयुक्त ने अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
विकास आयुक्त बिहार, आमिर सुबहानी द्वारा मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया।यह 200 शैय्या वाला आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास है जिसका निर्माण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया गया है। वर्तमान में छात्रावास में 120 छात्र नामांकित है। निरीक्षण के क्रम में आवासीय छात्रों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को भी सुना गया तथा विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार,उप-विकास आयुक्त,आशुतोष द्विवेदी, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,प्रशिक्षु पदाधिकारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, दरभंगा एवं छात्रावास अधीक्षक एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह भी मौके पर उपस्थित थे।